नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग तेंदूपत्ता हो गया स्वाहा ! || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

बालाघाट जिले के जोधिटोला में तेंदूपत्ता फड़ में आग लग गयी ऐसा आरोप है। कि इसमें आग नक्सलियों ने लगाई है। वहीं 8 दिन में ये दूसरा मामला है। लेकिन वन विभाग ने इस बात से इनकार किया है। बताया गया कि हथियार से लैस नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में आग लगा दी। हालांकि यह पता नही चल सका है कि आगजनी में कितने तेंदूपत्ता फड़ जले है और कितना नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम जांच में जुटी है। जानकारी के।मुताबिक मलाजखंड और टांडा दलम के नकसलियों ने घटना को अंजाम दिया है। जिनकी संख्या 20 के आसपास थी। कुछ लोग घटनास्थल के पास जंगलों में थे। जबकि 4-5 की संख्या में आये नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया। गौरतलब है कि बीते करीब 22 मई को मलाजखंड थाने के पाथरी चौकी अंतगर्त कंदई में मलाजखंड दलम के नकसलियों ने प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहको को कम पैसे देने की बात कहकर लाखों रुपए के तेंदूपत्ता फड में आग लगा दी थी।


By - Pankaj Daherwal (Balagath M.P)
31-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.