जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल जारी अब टीचर्स एसोसिएशन का समर्थन

 

स्टाईपेंड में 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, कोविड ड्यूटी का सरकारी नौकरी में लाभ देने जैसी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं। हड़ताल के समर्थन में चौथे दिन गुरुवार को सागर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने भी काम बंद रखा। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में ब्लैक रिबन बांधकर प्रदर्शन किया। बीएमसी 22 पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं। हड़ताल के दौरान उन्होंने कोविड ओपीडी और वार्डों में सेवाएं नहीं दी।
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन सागर के सदस्यों ने बताया कि हड़ताल का टीचर्स एसोसिएशन ने समर्थन किया है। गुरुवार को ब्लैक रिबन बांधकर मांगों को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। भोपाल मामले में कहा सरकार डॉक्टर्स की हड़ताल को कमजोर करने के लिए डॉक्टर के घर पुलिस भेजकर परिवार को डरा रही है। ये हथकंडे नहीं चलेंगे। यदि जरूरत पड़ेगी तो सागर के जूनियर डॉक्टर भोपाल भी जाएंगे।


By - SAGAR TV NEWS
03-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.