तुमने बुलाया और हम चले आये, लेकिन हालत खराब है कैसे चले आएं ! || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

तुमने बुलाया और हम चले आये रे कुछ इसी तर्ज पर एमपी में डायल 100 की शरुआत हुई थी। लेकिन सागर जिले के जैसीनगर इसका जो हाल है उसे देखकर कहना पड़ेगा। देर लगेगी आने में तुमको। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको मालूम चल जाएगा। ये डायल 100 वाहन है। जिसके टायर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं। कि यह वाहन कितने कंडम हो चुके हैं जो चलने की भी हालत में नहीं है। फिर भी चालक इन्हें मजबूरन चला रहे हैं। जैसीनगर थाने की यह गाड़ी जिसके चारों टायर घिस चुके हैं। जो अब चलने की हालत में नहीं है फिर भी इनके चालक किसी तरह चला रहे हैं। ग्रामीण अंचलों से अगर कहीं अपराध होने का ईवेंट आता है तो इन चालकों को सोचना पड़ता है कि उस स्थान पर पहुंचेंगे कैसे क्योंकि इनके खराब टायरों की वजह से रास्ते में पंचर होने का डर बना रहता है। सबसे बड़ी समस्या बारिश में फिसलन से होती है। ये स्थिति लगातार तीन महीने से बनी हुई है। लेकिन डायल हंड्रेड वाहन संचालित करने वाली कंपनी अपने वाहनों की देखरेख नहीं कर रही। डायल हंड्रेड चालक हेमंत तिवारी ने बताया कि गाड़ी में स्टेपनी भी नहीं है। अगर किसी जगह सुनसान क्षेत्र में अगर वाहन पंचर भी हो जाए तो टायर भी नहीं बदल सकते। कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ।


By - Brajendra Raikwar Jaisinagar;Sagar (MP)
24-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.