सागर-बार-बार ब्लड बदलने का पूरा जिम्मा इस हॉस्पिटल ने उठाया || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर में थैलीसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चो के लिए "सागर श्री हॉस्पिटल" द्वारा न्यू कैम्पेन “थैलीसीमिया मुस्कान” का शुभारंभ किया गया हैं, जिसमें सागर संभाग में थैलीसीमिया जैसी बीमारी से ग्रसित बच्चो को डॉक्टर की सलाह, ब्लड, ब्लड चढ़ाने की प्रक्रिया, दवाईयां जैसा कार्य पूरी तरह से निःशुल्क सागरश्री हॉस्पिटल के द्वारा ही किया जाएगा, हॉस्पिटल के द्वारा अभी यह कार्य जिले के बच्चों के लिए पिछले 18 महीनों से किया जा रहा है, अब संभाग में इस बीमारी से पीढित बच्चों के परिजन सागर श्री हॉस्पिटल के no. 6262091324, 6262091324 पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर इस सभी सुविधा का लाभ ले सकते है | इस बिमारी से ग्रसित बच्चो का बार बार ब्लड बदला जाता है।वयवस्थाय करने में बच्चो के परिजनों को परेशानी होती है। ऐसे में निया सागर श्री ब्लड बैंक सागर के रक्तदाताओं के साथ मिलकर इस अभिनव पहल की शुरुवात की है। “थैलीसीमिया मुस्कान” का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आई. एस ठाकुर, रक्तदाता सुरजीत आहुवालिया, सागरश्री हॉस्पिटल के संचालक सौरभ सिंघई, आकाश बजाज, रोटरी क्लब फिनिक्स के मुकेश साहू, नयन समैया व निया सागरश्री ब्लड बैंक के डॉक्टर प्रॉमिस जैन, बाल्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल सोधिया व डॉ. गौरव बालपांडे और स्टाफ की मौजूदगी में किया गया।


By - anuj goutam
24-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.