Haryana की Company ने Sagar के किसानों से ठग लिए लाखों रूपये || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के दर्जन भर किसानों से कॉन्टेक्ट फार्मिंग के नाम पर लाखों रुपये ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। दरअसल किसानों को हरियाणा की फिश फार्च्यून कम्पनी ने मछली पालन करने का झांसा दिया। और किसानों से 11 लाख तो किसी से पांच और साढ़े पांच लाख रुपये जमा कराये गए। इन सभी पैसे डबल कर देने की बात कही गयी थी। लेकिन अपने साथ धोखा महसूस होने पर इन सभी ने कलेक्टर दीपक सिंह और एसपी अतुल सिंह को शिकायती आवेदन देकर अपने साथ ठगी होने की बात करते हुए कम्पनी पर कार्यवाई करने की बात कही। कंपनी के चैयरमैन विजेंद्र कश्यप और अन्य लोगों के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक घूघर,गौरझामर,डिलोना बंडा,बंडा,रजाखेड़ी एरण और राहतगढ़ के किसानों से कंपनी के लोगों ने कहा था की एक एकड़ या आधा एकड़ जमीन अधिग्रहण कर तालाब खोदकर मछली पालन किया जायेगा। जहां किसी से 11 लाख अन्य लोगों से खाते में पांच और साढ़े पांच लाख रुपये जमा करा लिए। और 11 लाख वाले को हर महीने एक लाख 60 हजार तो पांच लाख वाले को 60 हजार महीने देने की बात कही। वहीँ अनुबंध कर चेक भी दिए लेकिन वो बाउंस हो गए हैं किसानों का कहना है की शुरुआत में तालाब खोदकर मछली पालन किया और एक से दो किश्तें भी दी गयी लेकिन अक्टूबर 2020 से किसी शर्तों का पालन नहीं किया गया। अब फोन लगाने पर जवाब भी नहीं दिया जा रहा। लक्ष्मीनाराण रैकवार,कमलेश दुबे,रत्नेश अजय कमलेश समेत अन्य लोगों ने शिकायत की है।


By - Sagar Tv News
28-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.