डिप्टी रेंजर व वनरक्षक रिश्वत लेते हुए पकड़े गए || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

पन्ना में लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने डिप्टी रेंजर व वनरक्षक को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है। मामला दक्षिण वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा के मड़वा वन चौंकी का है। आरोपी डिप्टी रेंजर श्रवण कुमार शुक्ला और वन रक्षक लोकेंद्र राजपूत ने फड़ मुन्शी मनकी कमलेश कुशवाहा को तेंदू पत्ता फड़ दिलाने के बदले में रिश्वत मांगी थी। उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर राजेश खेड़े ने बताया कि आवेदक कमलकिशोर कुशवाहा कछरन,ग्राम निवासी की शिकायत पर वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा के मड़वा वन चौंकी पर छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए डिप्टी रेंजर व वनरक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी वनकर्मियों ने आवेदक से तेंदूपत्ता फड मुंशी का कार्य करते रहने के एवज में 4 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।


By - Deepak Sharma (Panna M.P)
04-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.