ऐसी-ऐसी नस्लों के बकरे जो सिर्फ आपको Discovery पर देखने मिलेंगे, हो रही ब्रीडिंग | SAGAR TV NEWS |

 

झीलों और नवाबों का शहर भोपाल यहाँ के लोगों को महंगे शौक जिनमें गाड़ियों से लेकर खान पान बिरयानी और फालूदा जैसी चीजों के लिए मशहूर है। वहीँ भोपाल का एक युवा इन दिनों अपने अनूठे शौक की वजह से चर्चाओं में है उसे देश विदेश के एंटीक और यूनिक बकरे पालने का शोक है। अपने फ़ार्म पर डेढ़ एकड़ जगह में गोट फार्म विकसित किया है। यहाँ कई यूनिक और एंटीक बकरों की दर्जन भर ब्रीड मौजूद हैं। सोहेल बताते हैं की उनके पास ज़िंग ब्रीड है जो लेह लद्दाख की नसल है हाइट में बहुत शॉर्ट हाइट होते हैं बहुत ही यूनिक है भोपाल के कलाइमेट इसको बहुत कम सूट करता है। उन्होंने इसके लिए 16 महीने के बकरे को ब्रीडिंग के लिए 60 हज़ार मे मुंबई से मंगाया। एक साल बाद यह बकरा एक से डेढ़ लाख रुपये में बिकेगा। इसके बच्चे भी बहुत महंगे बिकते हैं। दूसरी ब्रीड का नाम बेंटम है यह ब्रीड अधिकतर असम में और उसके आसपास के प्रदेशों में पाई जाती है। बकरों में यह सबसे छोटी हाइट के होते है। इसके अलावा एक ब्रीड का नाम है यमनी ब्रीड ऐसा माना जाता है कि यह नसल यमन देश की प्रजाति है इसलिए इसका नाम है यमनी हैं, बड़े सींग और बड़े बाल इसकी खूबी है। एक और नस्ल जिसको बरबरी नस्ल कहते हैं यह आगरा में पाई जाती है। वही कोटा ब्रीड जो राजस्थान में पाई जाती है। इनकी हाइट और वज़न ज़्यादा होता है। और यह आम नस्ल है। इंडिया की फेमस नसल होती है
सोहेल के पास अलग अलग नस्ल की लगभग 50 बकरियां हैं।
प्रसिद्द परिवार में जन्में कोकता निवासी सोहेल अहमद को बचपन से ही यूनिक और एंटीक बकरे पालने का शौक था। जिसको उन्होंने अब एक विशाल गोट फार्म के रूप में विकसित कर लिया है। सोहेल बकरे बेचने की जगह उनकी ब्रीड को बढ़ाने पर ज़ोर दे रहे हैं।


By - Sagar Tv News
14-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.