लगातार बारिश बनी मुसीबत नदी नाले उफान पर लोगों की बढ़ी मुसीबत


एमपी के विदिशा में हो रही लगातार बारिश की वजह से नटेरन समेत अन्य ग्रामीण अंचलों के नदी नाले उफान पर आ गए हैं। सुबह के समय बांह नदी कागपुर और सगड नदी ज़ोहद भी पुल के ऊपर से बहने लगी। पमारिया कपूर्णा नदी का जलस्तर अचानक बाद जाने से गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। खबर लगते ही नटेरन एसडीएम प्रवीण प्रजापति और थाना प्रभारी यूपीएस चौहान मौके पर पहुंचे जिन्होंने जायजा लिया। वहीँ सेऊ गांव में संजय सागर परियोजना के तहत नहर D2 का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने से पूरा पानी खेतों से होकर निकला। जिससे किसानों की फसलें खराब हो गयी। तो नहर का पानी प्रकाश धाकड़ के घर के सामने से बहकर निकला जिससे उसके घर मे भी पानी भर गया। नटेरन गांव में कई घरों में पानी भर गया। खाइखेड़ा बम्होरी नगतरा मूडरा शेरपुर खैराई निपानिया नागौर नगदा सहित सभी गाँवों के नदी नाले उफान पर रहे। पमारिया कपूर्णा नदी में बाढ़ का पानी आ जाने से 76 लोगों को रेस्क्यू कर एनडीआरएफ टीम ने वोट से निकालकर सुरक्षित जगह पहुँचाया।

 


By - sagar tv news
26-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.