समोसे के 5 रुपए ज्यादा लेने पर हुआ विवाद ग्राहक ने आग लगाकर दे दी जान


अनूपपुर जिले के अमरकंटक में समौसे के बढ़े दाम को लेकर ग्राहक व दुकानदार के बीच ऐसा विवाद हुआ की ग्राहक ने आत्महत्या कर डाली, 15 रुपये के दो समौसे की जगह जैसे ही दुकानदार ने 20 रुपये मांगे तब ग्राहक ने महंगाई पर आपत्ति जाहिर की और दोनो के बीच विवाद बढ़ता चला गया जो थाने में शिकायत दर्ज कराने तक पहुंच गया। गुमटी नुमा होटल मे बजारू जायसवाल दो अन्य लड़कों के साथ 22 जुलाई को शाम के समय समौसे लेने गया तब दुकान पर एक महिला बैठी हुई थी, समौसे खरीदने के बाद ग्राहक ने महंगे दामो पर पैसे मांगे जाने पर नाराजगी जाहिर की जो थोड़े ही देर में विवाद का रूप ले लिया दुकानदार कंचन साहू ने घटना की शिकायत अमरकंटक थाने में दर्ज कराई, पुलिस ने धारा 294, 506 व 34 के तहत मामला भी दर्ज कर जांच में लिया, बस यही सब बातें ग्राहक बाजारू जायसवाल को नागवार गुजरी वह दूसरे दिन उसी दुकान के सामने जा पहुंचा और महंगे दाम व थाने में शिकायत की बात कर बहस करने लगा कुछ ही देर बहस के बाद खुद पर पेट्रोल डालते हुए आग लगा ली, हालांकि वँहा मौजूद लोगों ने आग बुझाने के साथ पुलिस व एम्बुलेंस को घटना की जानकारी दी जल्द ही आग से बुरी तरह जल चुके बाजारू जायसवाल को उपचार के लिए अमरकंटक उप स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया लेकिन अधिक जल जाने की वजह से बाजारू ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। इसी बीच एम्बुलेंस में म्रतक के परिजनों ने एक वीडियो बनाया जिसमे तब घायलावस्था में बाजारू जायसवाल ने दुकानदार व पुलिस पर इल्जाम लगाए हैं इधर एसडीओपी पुष्पराजगढ़ आशीष भरांडे मामले की निष्पक्ष जांच कराने के आदेश जारी कर दिए है।


By - sagar tv news
27-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.