सरकारी कार्यालय के हाल टपकते पानी में छाता लगाकर काम कर रहे तहसीलदार

कहीं राहत की बारिश है तो कहीं आफत की अब शिवपुरी के बैराड़ के सरकारी कार्यालय से सामने आयी इस तस्वीर को ही देख लीजिये। छाता लगाकर बैठे शख्स के बारे में आपको हैरानी होगी। जी हाँ ये कोई और नहीं बल्कि तहसीलदार हैं। जो भवन की छत से टपकते पानी में कुछ इस तरह से काम कर रहे हैं। शिवपुरी ज़िले में लगातार हो रही बारिश के चलते सरकारी भवनों की परतें खुलती नजर आ रहीं हैं। तहसील कार्यालय का कोई कमरा ऐसा नहीं है जिससे पानी न टपक रहा हो। आलम ये है की जरूरी काम निपटाने तहसीलदार को छत से टपकते पानी के बीच बैठकर छाता लगाकर काम करने को मजबूर होना पड़ा। वहीँ पानी से कंप्यूटर प्रिंटर जैसे उपकरण के अलावा कार्यालय में रखी जरूरी फाइलें भी पानी मे भीगने से खराब हो रहीं है। जिससे कर्मचारी परेशान हैं।
जानकारी के मुताबिक इस भवन का मेंटनेंस का काम एक साल पहले ही करवाया गया था। लेकिन बारिश में ये स्थिति है। हालांकि तहसीलदार विजय शर्मा ने PWD विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा की बैराड़ नगर में तहसील कार्यालय की नई बिल्डिंग का निर्माण हो चुका है। लेकिन उसका लोकार्पण नहीं किया गया है।


By - sagar tv news
01-Aug-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.