गरीब ने पेड़ पर बनाया अपना घर कहा जब तक आवास नहीं मिलेगा वो यहीं रहेगा ! || SAGAR TV NEWS ||

 

आगाह अपनी मौत से कोई बशर नहीं सामान सौ बरस का है पल की ख़बर नहीं ये कहना है उस गरीब छोटे खां का जिसने अपना आशियाना कहीं और नहीं बल्कि एक पेड़ पर बना लिया है क्योंकि घर में जगह कम है। आईना दिखाती ये तस्वीरें नरसिंहपुर जिले के मोहद गांव से सामने आयी हैं। इसकी वजह पीएम आवास योजना का लाभ न मिल पाना है। जो गरीबों के लिए ही चलाई जा रही है। लेकिन वो तो हवा में अपना आशियाना बनाने पर मजबूर हैं। जहाँ छोटे खा ने अपने खेत मे लगे अर्जुन के पेड़ पर 25 फिट ऊपर आवास बना लिया और लकड़ी की सीढ़ियों के जरिये वो आते जाते हैं। हालांकि एक कच्चा मकान खेत पर बना है। लेकिन परिवार बड़ा होने पर परेशानी होती है। छोटे ने बताया कि जब तक पीएम आवास नही बनेगा वो यहीं रहेंगे।--------शॉट/बाइट--------
तो मामला सामने आने के बाद जवाबदारों ने मामले की जांच कराकर शासन के नियम कानूनों को सामने लाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है जनपत पंचयात करेली सीईओ प्रबल अरजरिया ने कहा की इसका नाम 2011 की सर्वे सूची में नही है। इसलिए नाम नही आ पाया, व्यक्ति पात्र है इसलिए उसका प्रतिक्षा सूची में नाम जोड़ लिया गया है।


By - Anuj Mamar Narsinghpur (M.P.)
08-Aug-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.