सागर-महिला जेलर के पति का फर्जी आईडी सामने आया, जांच शुरू


सागर जिले के खुरई उपजेल में पदस्थ रही सहायक जेल अधीक्षक अपने कार्यकाल में तो विवादित रही ही लेकिन स्थानांतरण हो जाने के बाद उनका इससे नाता नहीं छूटा। श्वेता मीणा के पति कृष्णा मीना का एक फर्जी आईडी वायरल हुआ है जिसमें वो पुलिस ड्रेस में नजर आ रहे हैं। आईडी पर बकायदा सील ठप्पे जेल अधीक्षक के ही लगे हैं। इस पर एएसजे यानी असिस्टेंट सुप्रिटेंडेट जेल लिखा है। ऐसा आरोप है कि इस फर्जी कार्ड के आधार पर कई टोल नाकों सहित अन्य कई मामलों में लाभ लिया जाता है।
इसको लेकर जब श्वेता मीना से जानकारी ली तो उन्होने कहा की कि न तो कार्ड उन्होंने बनाया है न ही उनके साइन है। ये किसी की करतूत हो सकती है। बदनाम करने ऐसा किया गया होगा कार्ड 10 अक्टूबर 2019 में बना जबकि उनकी पदस्थापना 5 मार्च 2020 की है। ये फर्जी कार्ड है। मामले की जांच होनी चाहिये।
वहीं इस मामले में खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया ने कहा की ऐसा मामला सामने आया है। जांच की जायेगी अगर सत्यता पाई जाती है। तो सख्त कार्यवाई की जायेगी।


By - sagar tv news
13-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.