ठगी करने का नया तरीका CBI अफसर बनकर आये लोग ले उड़े सोने की चैन


लोगों से ठगी करने वाले शातिर अब नए नए तरीके ईजाद कर लोगों को लूट रहे हैं। एमपी के रीवा में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जहाँ दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ठग गिरोह ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर एंट्री करने के बहाने लूट की। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला से सीबीआई अफसर बनकर सोने के चैन की एंट्री करने के बहाने असली सोने की चैन ले ली गई। जिसे बदलकर ठग गिरोह ने महिला को नकली चैन थमा दी। इसके अलावा शाम ढलते ढलते ही ठग गिरोह में दूसरी घटना को अंजाम दिया। जिसमें समान थाना क्षेत्र में एक वृद्ध पुरुष से इसी तरह से ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। शिकायत के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। बताया जा रहा है। कि दोनों ही घटनाओं में अज्ञात बदमाशों का तरीका एक ही तरह का है। ऐसे भी चर्चा है। की जिले में एक नया ठग गिरोह सक्रिय हो गया है। जो अनोखे अंदाज से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है।
पुलिस की माने तो ठग गिरोह के द्वारा पहले तो लोगों को जिले घर में हो रही चैन स्नैचिंग की वारदात के बारे में अवगत कराया जाता है। पुलिस का कहना है कि मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों गिरफ्तारी की जाएगी।


By - sagar tv news
14-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.