MP में पैसों के बदले बेचा जा रहा है Blood जरूरतमंदों को बनाया जा रहा निशाना

एमपी के शिवपुरी से कुछ वीडियो सामने आये हैं जो मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। कथित वीडियो में खून के सौदागर गुपचुप तरीके से जरूरतमंदों को अपना निशाना बना रहे हैं और अस्पताल प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगती। पैसों के बदले में जरूरतमंदों को खून देने का ये खेल जारी है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन इससे अनजान है। शिवपुरी के जिला अस्पताल से ये वीडियो सामने आये हैं। बताया गया की जिले भर से डिलीवरी करवाने प्रसूता शिवपुरी जिला अस्पताल आयति हैं। ज्यादातर लोग अकेले ही प्रसूता के साथ शिवपुरी आते है। डिलीवरी के समय जब इनसे खून की मांग की जाती है। ऐसे में ज्यादातर प्रसूता के परिजनों के पास न तो कोई रक्त देने वाला डोनर होता है। और न कोई सहयोगी। इन्ही लोगों की तलाश में रहने वाला ये गैंग रक्त उपलब्ध कराने के एवज में पैसे लेकर ये जरूरत को पूरा करा देते हैं। और किसी को पता भी नहीं चलता।
जानकारी जुटाने पर एक अज्ञात शख्स कैमरे में कैद हुआ। जो इस खरीद फरोख्त में शामिल है। जो एक व्यक्ति से मिलवाकर ब्लड दिलवाने वाले की बात करता हुआ दिखाई दे रहा है। वाकायदा ब्लड के बदले पैसे भी बता रहा है।
खुद एक महिला ने इस बात को स्वीकार किया। की उसने भी ब्लड लिया है। इस घटना के तीन अलग-अलग वीडियो सामने आये हैं।
इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन राजकुमार ऋषीश्वर का कहना है। कि पहले भी इस तरह का गेंग एक्टिव हुआ था। जल्द ही इन पर कार्यवाही की जाएगी।


By - sagar tv news
23-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.