गौरझामर पहुंचे कलेक्टर गरीबों की झोपड़ी जलाने वाले दोषियों पर तीन दिन में होगी कार्यवाई SAGAR TV NEWS

 

सागर जिले की गौरझामर वन रेंज के ग्राम चरगुवां में वन भूमि पर कब्जा कर रह रहे आदिवासियों की झोपड़ियों में शुक्रवार को वन विभाग के कर्मचारियों ने आग लगा दी थी । घटनाक्रम के बाद आदिवासी जमा हुए और हंगामा शुरू कर किया। देवरी विधायक हर्ष यादव से मामले की शिकायत की। मामले ने तूल पकड़ा तो शुक्रवार देर रात पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और आज सुबह सागर कलेक्टर दीपक आर्य भी मौके पर पहुंचे जहां 3 दिन में जांच कर दोषियों पर की जाएगी किये जाने की बात कहि है बाईट वहीं घटनाक्रम की सूचना के बाद वन विभाग के अफसरों ने डिप्टी रेंजर को निलंबित कर दिया।वहीं मामले की जांच की जा रही है। दरअसल, गौरझामर रेंज के चरगुवां क्षेत्र में वन भूमि पर आदिवासी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। वे यहीं खेती भी करते थे। हर वर्ष वन विभाग इन्हें हटा देता था, लेकिन वे दोबारा से कब्जा कर रहने लगे। इसी के चलते शुक्रवार को फिर वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। जहां वन विभाग के कर्मचारियों ने आदिवासियों की झोड़पियों में आग लगा दी। जिससे झोपड़ियों में रखा उनका गृहस्थी का सामान जल गया।और वह आदिवासी परिवार बारिश के मौसम में खुले आसमान के नीचे अपने बच्चे, महिलाओ और बूढ़े बुजुर्गों सहित भूखे प्यासे गुजर करने को मजबूर हो गए । वहीं विधायक हर्ष यादव द्वारा सभी आदिवासी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शरण दिलाने व भोजन पानी की व्यवस्था और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया साथ ही 3 दिन में इन आदिवासियों को न्याय नहीं मिला तो उग्र आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को दी।


By - Prahlad Sahu Gourjhamar (M.P.)
25-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.