लोगों को वैक्सीन लग सके इसलिए जान जोखिम में डालकर उफनते नाले में उतरी नर्स

सुरक्षा कवच यानि की कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे में आपको वो तस्वीरें बताते हैं। जहाँ लोगों को वैक्सीन लगाने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जान जोखिम डाली और उफनते नाले को पार करते हुए टीम वैक्सीनेशन कैंप तक पहुंची। नज़ारा शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रिजोदा गांव का है। दरअसल यहाँ वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन होना था जिसके लिए नर्स समेत अन्य स्टाफ ने उफनते नाले में उतरकर वैक्सीनेशन कैम्प तक का सफर तय किया।
बताया गया की रिजोदा के प्रायमरी स्कूल में कैम्प का आयोजन था। लेकिन कोलरस में हुई बारिश के कारण रिजोदा के नाले में उफान आ गया। गांव में जाने का और कोई रास्ता न होने के कारण पहले तो एएनएम शबनम बानो सहित उनके साथ वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे स्टाफ संजय धाकड़ और दिलीप धाकड़ ने नाला उतरने का इंतजार किया। लेकिन जब नाले में उफान शांत नहीं हुआ तो उन्होंने कैम्प के सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों की मदद से उफनते नाले को पार किया। इसके बाद 30 ग्रामीणों का वैक्सीनेशन किया गया।

 


By - sagar tv news
27-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.