MP में चपरासी से कैशियर बने बैंककर्मी ने की 80 करोड़ की ठगी

चपरासी से कैशियर बने बैंककर्मी ने 80 करोड़ की ठगी कर बड़ा कांड कर दिया। मामला एमपी के शिवपुरी के जिला सहकारी बैंक की कोलारस शाखा से सामने आया है। यह गबन 80 करोड़ से एक अरब तक हो सकता है। इस गबन की पुष्टि और तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद जिले की अन्य 11 शाखाओं को भी जांच की जद में ले लिया है। शुरूआती जांच में 5.31 करोड़ की पुष्टी होने के बाद ही चपरासी से कैशियर बने राकेश पाराशर कोलारस शाखा के पूर्व प्रबंधक ज्ञानेन्द्रदत्त शुक्ला और रमेश राजपूत पर कोलारस थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई थी। इसके बाद से ही राकेश परिवार सहित फरार है।एसपी ने इन पर 2-2 हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। अब यही गबन बढ़कर करीब 80.50 करोड़ हो गया है। इस मामले में लंबी चली जांच के बाद 4 तत्कालीन सीइओ के समेत 14 लोगों को निलंबित कर दिया है। गबन की इस राशि से राकेश ने आलीशान भवन बनाया फार्म हाउस बनाया और अनेक सवारी बसें भी शरू कर दीं। राकेश और उसके परिजन इस गबन पर पर्दा डालने के लिए इस धन को गड़ा धन मिलने की अफवाह फैलाते रहे। लेकिन अब बीबी बच्चों समेत फरारी काट रहे हैं।
मामले में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि घोटाला हुआ है। बाहर के विशेषज्ञों की जांच समिति रिपोर्ट के बाद प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। डिटेल आने के बाद आगे और स्पष्ट होगा कि यह गड़बड़ी कैसे हुई। अभी जांच चल रही है। इसका दायरा और बढ़ सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 


By - sagar tv news
29-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.