सागर के युवाओं ने गज़ब कर दिया उत्साह में बदल दिया सारा माहौल

सागर में सूरज की किरणों के साथ-साथ देशभक्ति भरे गीत चक दे इंडिया ये देश है वीर जवानों का मेरे देश की धरती सोना उगले जैसे गानों पर थिरकते युवा माहौल को रोमांचकारी बना रहे थे। पूरे सिविल लाइन क्षेत्र का माहौल देशभक्ति के रंग में ढल गया। मौका था आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आयोजित की गई फ्रीडम वॉक का। सुबह के समय सेल्फी प्वाइंट आई लव सागर से हमाओ सागर तक इसका आयोजन गरिमामय माहौल में किया गया। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए। इसके आख़िरी दिन फ्रीडम वॉक का आयोजन किया गया। सेल्फी प्वाइंट पर सुबह 6 बजे से ही बच्चे युवा बुजुर्ग महिलाएं इकट्ठे हुए पुलिस के जवानों ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। बडी संख्या में युवतियां पगड़ी बांधकर कार्यक्रम में शामिल हुईं। जुंबा पर सभी के कदम थिरक रहे। वहीँ योग विशेषज्ञ डॉ. राजपाल सिंह ने कई योगासन कराए और स्वस्थ रहने के लिए जरूरी व्यायाम के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद सिविल लाइन से फ्रीडम वॉक की शुरूआत सीएफओ स्मार्ट सिटी सह उपायुक्त नगर निगम श्री केपी श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर की।
इसके साथ ही इस कार्यक्रम के तहत सागर स्मार्ट सिटी ने सर्किट हाउस के पास नमो उपवन तैयार कराया है। जहाँ परहले झाड़ियां थी। लेकिन सफाई के बाद कई तरह के पौधे रोपे गए। वॉकिंग ट्रैक बनाया गया और फव्वारा भी लगाया गया है। घरी घास का लॉन भी तैयार किया है।


By - sagar tv news
03-Oct-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.