TOP_10_मध्यप्रदेश : नौकरानी ने मिलने बुलाया फिर सिर में गोली मार दी || STVN INDIA ||

 

पुलिस के डर से युवक ने की आत्महत्या!
सागर जिले के नरयावली थाना की जरुवाखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में युवक ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। मामले में मृतक के परिवार वालों ने जरुवाखेड़ा चौकी प्रभारी पर मृतक को धमकाने का आरोप लगाया है।

सड़क हादसे में एक की मौत
धार के सादलपुर थाना अंर्तगत खैरोद गांव में ट्रक में कार पीछे से जा घुसी, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कार सवार 5 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

सीधी में तालाब में डूबा किशोर
सीधी जिले में सोमवार सुबह एक हादसे में 16 साल के किशोर की जान चली गई। युवक नहाने के लिए तालाब में उतरा था, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया। उसका दोस्त बचाने के लिए तालाब में कूदा, लेकिन वह खुद ही डूबने लगा। इसके बाद वह बाहर निकल आया।


15 करोड़ की जमीन अतिक्रमण से मुक्त
भोपाल में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। कालापानी गांव में 5 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए वेयर हाउस, मकान और दुकानों को कुछ ही घंटों में जमींदोज कर दिया गया। अवैध कब्जे से मुक्त जमीन की बाजार कीमत 15 करोड़ रुपए आंकी गई है।

IPL का सट्टा खिलाते 3 गिरफ्तार
दमोह पुलिस ने रविवार देर रात आईपीएल का सट्टा खिलाते तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया। टीम ने दबिश देकर इनके पास से करीब सवा लाख रुपए के हिसाब के साथ 16 हजार रुपए नकद, सहित करीब 55 हजार की अन्य सामग्री जब्त की है। पुलिस सटोरियों से पूछताछ कर रही है।

एक ही सवाल.. यादव ने क्यों छोड़ा मैदान
24 घंटे पहले तक खंडवा लोकसभा सीट के प्रबल दावेदार माने जा रहे अरुण यादव ने दावेदारी छोड़कर सबको चौंका दिया है। वे पार्टी के लिए काम करते रहने की बात कह रहे हैं। कांग्रेस की अब उनके हर कदम पर नजर है। सभी देखना चाहते हैं कि अरुण यादव कौन सा फैसला लेने जा रहे हैं।

नौकरानी से अवैध संबंध में हत्या  
इंदौर में टायर कारोबारी की जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिर कपड़े उतारकर शव को खाई में फेंक दिया गया। हत्या के पीछे का कारण नौकरानी से अवैध संबंध बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, नौकरानी और उसके पति ने कारोबारी को मिलने के लिए बुलाया था।

सांसद की गाड़ी का चालान काटा
इंदौर सांसद शंकर लालवानी की गाड़ी का खंडवा में चालान काट दिया गया। वे यहां लोकसभा उपचुनाव के संबंध में आए थे। इस दौरान करीबी के यहां भोजन करने चले गए। उनकी गाड़ी में हूटर और नेमप्लेट लगी थी। इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए ट्रैफिक इंचार्ज ने 1500 रुपए का चालान काट दिया

मुनमुन धामेचा का सागर कनेक्शन
गोवा में लग्जरी क्रूज में एक्टर शाहरुख खान के बेटे के साथ पकड़ी गई मुनमुन धामेचा एमपी के सागर की रहने वाली है। उनका घर तहसीली इलाके के यादव कॉलोनी में है। फिलहाल इस घर मे कोई नही रहता। घर पर ताला डला, पड़ोसियों से बात की तो कैमरे पर कोई कुछ भी बोलने तैयार नहीं हुआ।

MP के 37 जिलों में डीजल भी 100 पार
मध्यप्रदेश के 37 जिलों में डीजल भी 100 के पार पहुंच गया है। भोपाल-इंदौर और जबलपुर में एक-दो दिन में डीजल शतक लगा सकता है। मध्यप्रदेश के 4 बड़े शहरों में से ग्वालियर में पहले ही डीजल के भाव 100 रुपए से ज्यादा हो चुके हैं।


By - Sarag tv news
04-Oct-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.