सागर-सेमरा लहरिया कांड में मंत्री के खिलाफ टिप्पणी के बाद क्षत्रिय समाज की बड़ी बैठक | SAGAR TV NEWS

 

सागर के बहुचर्चित सेमरा लहरिया कांड से राजनैतिक माहौल गरमाया हुआ है अब क्षत्रिय समाज का सम्मेलन किया गया, जिसमें सागर के 11 ब्लाकों के साथ ही दमोह छतरपुर सहित अन्य जगहों के लोग इसमें शामिल हुए, इसमें पिछले दिनों एक कार्यक्रम में मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। वही सभा को संबोधित करते हुए सागर सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि जो उन पर टिप्पणी कर रहे थे उनको मैंने उनके ही दरबार में नाक रगड़ते देखा है, हमारे समाज ने जिन लोगों का जीवन भर आदर किया आज वही हमारे खिलाफ षडयंत्र कर रहे, सांसद ने कहा क्षत्रिय समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है हमारे पूर्वजों ने अपना पूरा जीवन देश की रक्षा करने में लगाया शहर हो या गांव छत्रिय समाज हमेशा कमजोर वर्ग की मदद के लिए आगे आया है। आगे उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति समाज के हर वर्ग का ध्यान रखता उसके खिलाफ इस प्रकार की टिप्पड़ी की गई शोसल मीडिया पर भी लगातार निशाना बनाया गया।
बता दे कि 17 सितमंबर को हुए सेमरा लहरिया कांड में मंत्री भूपेंद्र सिंह को गांव के लोगो ने रोक लिया था जिस पर उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। फिर दो दिन बाद आरोपियों का मकान तोड़ा गया था।


By - Sarag tv news
05-Oct-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.