गोलगप्पा खा रहे लोगो पर 11 हजार वोल्ट का टूटा बिजली का तार ,5 झुलसे#Shorts || STVN INDIA ||

 

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बुधवार शाम को बिजली टावर के ठीक सामने अचानक 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया। घटना में सड़क किनारे गोलगप्पा खा रहे तीन भाई-बहन समेत 5 लोग झुलस गए। हालांकि, लोगों की तत्परता से तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया।मामला झारखंड के धनबाद के बैंक मोड़ में उर्मिला टावर के ठीक सामने का हैं घटना में गोलगप्पा विक्रेता भरतलाल गुप्ता समेत गोलगप्पे खा रहे एक ही परिवार की दो बहनें और भाई प्रेम कुमार (19) के अलावा वहां मौजूद 22 वर्षीय पंकज कुमार झुलस गए। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। वे जर्जर तारों को बदलने की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद नया बाजार डिवीजन के SDO अमिताभ सोरेन ने बताया कि मेंटनेंस के कारण दिन में बिजली सप्लाई बंद थी। शाम को जब सप्लाई चालू की गई तो लोड बढ़ने के कारण तार टूट गया। मामले की जांच की जा रही है।


By - Sarag tv news
08-Oct-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.