सागर-बीना में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार में चली गोलियां,5 की मौत

 

 

4521

एमपी के सागर जिले के बीना में एक परिवार में जमीनी विवाद को लेकर गोलियां चलने से 5 लोगों की मौत हो गयी। इस गोलीकांड में आरोपी चाचा ने अपने दो भतीजों और एक भतीजे की बहु उसके बेटे और अपनी सगी बहन की गोली मार कर हत्या कर दी। वही इस खूनी खेल में एक छोटे भाई की पत्नी ने अपने बच्चे के साथ खुद को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई। आरोपी के साथ घटना को अंजाम देने में उसके दो बेटे भी साथ थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरिफ्तार कर लिया है और दो सह आरोपियों की तलाश कर रही है।



दरहसल पुलिस के मुताबिक बीना थाना क्षेत्र के छोटी बजरिया के गणेश वार्ड में हुए इस खूनी खेल में एक परिवार में पुश्तेनी मकान को लेकर एक परिवार में विवाद हो गया । जिसमें  संजीव अहिरवार, मनोज अहिरवार का अपने चाचा से मनोहर अहिरवार से विवाद इतना बढ़ गया कि मनोहर अहिरवार ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने दोनो भतीजों मनोज और संजीव, संजीव की पत्नी राजकुमारी और 12 साल के नाती यशवन्त को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके साथ ही जमीन का बटवारा कराने आई 70 साल की बहन ताराबाई को भी मनोहर ने नही बक्शा। ताराबाई पर भी जानलेवा हमला किया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गयी और उसे इलाज के लिए सागर बुंदेलखंड मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था तभी रास्ते मे उसने भी दम तोड़ दिया। 


वही जब आरोपी मनोहर ये खूनी खेल खेल रहा था तभी मनोज की पत्नि ने अपने 3 साल के बेटे के साथ खुद की जान बचाने के लिए दोनो को कमरा बंद कर लिया। उस खूनी खेल में आरोपी मनोहर के साथ उसके दोनों बेटे भी शामिल थे। आरोपी मनोहर  रिटायर्ड रेलवे का कर्मचारी था। उसका एक बेटा वर्तमान में रेलवे में और एक इलेक्ट्रिशियन है साथ  किराने की दुकान व्यवसाय करता है।
उधर घटना के बाद तीनो आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसमे से पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। देखा जाए तो पुलिस ने इस घटना में आरोपी मनोहर और उसके दो बेटों प्रवीण और प्रशांत को आरोपी बनाया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

By - SAGAR TV NEWS
22-Jun-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.