सागर - खाकी वर्दी का सराहनीय काम कुँए में उतरकर 4 हिरण को सुरक्षित निकाला बाहर

खाकी वर्दी का काम लोगों की रक्षा करना तो है। ही वहीँ सागर जिले के सानौधा में पुलिसकर्मी ने जो काम किया वो काफी सराहनीय है। दरअसल पानी से लबालब कुँए में उतारकर उसमें गिरे चार हिरणों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकला गया है। दरअसल पुलिस को सानौधा के रहने वाले जयराम प्रजापति ने सूचना दी थी की उदय महराज के कुऑं में चार हिरण गिर गए हैं। ठड़ से अकड़ रहे हैं। जिसकी सूचना पर सानौधा थाना प्रभारी अनुपमा शर्मा ने डायल 100 के पायलट सौरभ तिवारी और एएसआई कुँवर सीगं ठाकुर को तत्काल मौके पर रवाना किया और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियो को दी। मौके पर पहँचे डायल 100 के स्टाफ ने मौके की गम्भीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम का इतंजार करे बिना एएसआई कुँवर सींग ठाकुर 15 फुट भरे कुयें में उतर गये और स्टाफ के अलावा ग्रामीणों की मदद से कुयें से चारो हिरणों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया। अगर ये सभी वन विभाग के भरोसे रहते तो कोई अनहोनी भी हो सकती थी।

 


By - sagar tv news
08-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.