एसपी से बोली महिला पहले लिखकर दो फिर लगवाउंगी वैक्सीन || SAGAR TV NEWS ||

 

अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो कोरोना टीका लगवाने से कतरा रहे हैं। एक और ऐस नज़ारा सामने आया जिसमें एक महिला वैक्सीन न लगवाने की ज़िद पर अड़ गया वो एसपी से बोली की पहले लिख कर दो फिर वैक्सीन लगवायेंगे। तस्वीरें बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी के चिखली आमढाना से सामने आयी हैं। जब एसपी सिमाला प्रसाद ने महिला से कहा की वो गैरेंटी लेती हैं कुछ नहीं होगा। इस पर महिला वैक्सीन लगवाने तैयार हुई। दरअसल पुलिस कप्तान सिमाला प्रसाद चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत गांव में छूटे हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने पहुंची थी। इस गांव में 113 लोग ऐसे थे जिन्हें पहला या दूसरा डोज नहीं लगा था। इस पर एसपी अपनी टीम के साथ गांव पहुंची और घर-घर पहुंच कर ग्रामीणों से चर्चा की जहाँ उन्हें वैक्सीन लगवाने प्रेरित किया।जिसका नतीजा ये हुआ की 90 लोग टीका लगवाने राजी हो गए। बाकी लोग या तो खेती किसानी के काम पर निकल गए थे या फिर बाहर गए थे। इसलिए उन्हें टीके नहीं लगाए जा सके। गांव में भ्रमण के दौरान एक महिला के घर जब सिमाला प्रसाद पहुंची तो तो उसने यह कहते हुए टीका लगवाने से मना कर दिया कि इससे दर्द होता है। आंखों में जलन होती है। टीका लगवाना ही चाहते हैं तो लिख कर दो। इस पर एसपी ने कहा की हां हम लिख कर दे रहे हैं।


By - Vinod Pataria Ghoradongri (M.P.)
10-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.