जबा प्रशासन और सरकार ने नहीं सुनी तो लोगों ने खुद दुरुस्त कर दी सड़क || SAGAR TV NEWS ||

 

जब प्रशासन नहीं सुनता सरकार नहीं सुनती तो लोग कुछ ऐसा कर देते हैं। जो एक मिसाल भी बन जाता है। ऐसा ही हुआ है एमपी के बैतूल जिले के
शाहपुर इलाके में जहाँ एक नहीं बल्कि कई माउंटमेन हैं। जिन्होंने रोड को समतल कर खुद ही समस्या का समाधान ढूंढ लिया है। दरअसल सात किमी की सड़क की मरम्मत के लिए कई दफा सरकारी नुमाइंदों और जनप्रतिनिधियों से गुहार के बावजूद काम न होने से सभी ग्रामीण परेशान थे। उन्होंने खुद ही समाधान ढूंढा सबने सहयोग किया और सालों की समस्या चंद घंटों में हल हो गई। इस दौरान छह ट्रेक्टर और जेसीबी के साथ ग्रामीणों ने भी सहयोग किया।ये पूरा मामला मुड़ा से सेल्दा तकी सड़क का है।
इस सड़क की ब्लॉक मुख्यालय तक लंबाई 11 किलोमीटर की है। यह सड़क चलने लायक नहीं थी। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे थे यहाँ से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं था। बारिश में लोग गिरकर घायल होते थे। जब प्रशासन से सभी गुहार लगाकर थक गए तो कांजीतालाब गांवों के परेशान ग्रामीणों ने टूटी सड़क पर (ग्रेवल) डालकर सभी गड्ढों को समतल किया। जिससे सड़क आसानी से गुजरने लायक हो गयी है।
ग्राम पंचायत कांजीतालाब के उपसरपंच सुरेन्द्र यादव ने बताया की आपसे सहयोग से इसे सुधारा है।-


By - Naveel verma betul
17-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.