सूट-बूट पहले शख्स ने शादी का सीजन आते ही की 10 लाख की चोरी | TOP_10_मध्यप्रदेश 21/11/2021 STVN INDIA

 

सड़क हादसे ने 2 सगे भाइयों की मौत
छतरपुर में सड़क हादसे ने 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में झांसी मेडिकल रैफर किया गया है। मामला छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र छतरपुर-सागर रोड नेशनल हाइवे ढ़ड़ारी गांव के पास का है

कोटवार की हत्या का खुलासा
बैतूल के मुलताई थाना इलाके के गांव घाटबिरोली में गांव कोटवार की हत्या के आरोप में उसी के दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। उसने शराब के नशे में कोटवार के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी थी। मुलताई पुलिस ने रविवार को हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी कोमल को गिरफ्तार कर लिया है।

ट्रैक्टर पलटा शिवपुरी के 2 लोगों की मौत
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से शिवपुरी के अलगी गांव के 2 लोगों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा घायल हैं। हादसा झांसी (उप्र) के रक्सा इलाके में डोंगरी पुल पर हुआ। बताया जा रहा है कि रेत से भरे डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी है। हादसे में दतिया के सिकंदरा गांव के भी दो लोग घायल हुए हैं। परिवार शादी से लौट रहा था

युवक की कुंआ में गिरने से मौत
सानोधा थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए एक युवक की कुनय में गिरने से मौत हो गई, सूचना पर थाना पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिसका शव  कुंए से बाहर निकाला गया, मृतक की पहचान मकरोनिया के सुरेश रजक के रूप में की गई है।    

बच्चों का ऑटो पलटा, एक की मौत
गुना जिला के बजरंगगढ़ किले पर पिकनिक मनाने गए बच्चों का ऑटो पलट गया। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। 8 बच्चे घायल हो गए हैं। ऑटो में करीब 13 बच्चे सवार थे। घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा लौटते समय किले के गेट पर हुआ। मृतक का नाम लकी  कुशवाह है।

ग्वालियर में जिंदा जला युवक
ग्वालियर के डबरा में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। टपरे नुमा घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में घर का मुखिया जिंदा जल गया है। देर रात लगी आग में घिरा युवक चिल्लाया, आवाज सुनकर बाहर आए जवान बेटे ने बचाने का प्रयास किया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर में घुसना तक मुश्किल हो रहा था

भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली
मुंबई की तर्ज पर भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह ऐलान किया है, हालांकि इस सिस्टम को लेकर पिछले 10 साल से बात चल रही थी।

मैरिज गार्डन से 10 लाख की चोरी
कटनी के एनकेजे थाना पुलिस को एक सूट-बूट वाले चोर की तलाश है। चोर ने कुछ दिन पहले जुहला बायपास के पास स्थित राघव रीजेंसी में तिलक समारोह से 10 लाख रुपए का माल चोरी कर लिया था। सूट-बूट वाला चोर पूरे समय यहां-वहां घूमता रहा।

सुधार गृह से भागे चार लड़के
मुरैना के बाल सम्प्रेषण गृह से चार किशोर अपराधी भाग निकले हैं। चारों अपराधी सम्प्रेषण गृह के मुख्य द्वार से भागे हैं। जब उनके भागने की खबर सम्प्रेषण गृह के अधीक्षक को लगी तो पहले उन्होंने अपने स्तर पर उनकी खोजबीन की फिर उसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को खबर की। कोतवाली थाना पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

 ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रेडियम स्टीकर होगा अनिवार्य
प्रदेश में सड़क हादसों पर लगाम कसने के लिए परिवहन विभाग द्वारा प्लानिंग की जा रही है। जिसमें आने वाले समय में हर कमर्शियल वाहन और ट्रैक्टर ट्रॉली पर रेडियम स्टीकर अनिवार्य किया जाएगा। वहीं ओवर लोड वाहनों के लिए सघन चैकिंग अभियान भी चलेगा। इससे काफी हद तक दुर्घटनाएं रोकने में मदद मिलेगी। यह बात परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कही।


By - Sarag tv news
21-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.