महिला तहसीलदार के फाइल को खोलते ही उड़े होश, सांप को देख निकली चीख || SAGAR TV NEWS ||

 

सरकारी दफ्तरों को अकसर साफ-सुथरा और सुरक्षित माना जाता है। सरकारी फाइलों को भी व्यवस्थित और चाक चौबंद ही समझा जाता है। लेकिन सोमवार को एक सरकारी फाइल एक तहसीलदार के लिए जानलेवा साबित होते-होते रह गई। महिला तहसीलदार ने पास के डायस पर रखी फाइल को जैसे ही ओपन किया सांप था। सांप नजर आया, यह देख वे डर गईं, सांप... सांप... की चीख निकलते ही दफ्तर में हड़कंप मच गया। घटना बैतूल की शाहपुर तहसील कार्यालय का है। यहां तहसीलदार एंटोनिया एक्का अपने चैंबर में बैठी हुई थीं। बगल में डायस पर गरीबी रेखा में नाम जोड़ने वाले एक केस की फाइल रखी हुई थी। उन्होंने फाइल को जैसे ही खोला गया, तहसीलदार कार्यालय में हड़कंप मच गया। उस फाइल में करीब डेढ़ फीट लंबा एक सांप बैठा हुआ था पर्यावरणविद आदिल खान ने बताया कि तहसील कार्यालय में फाइल में सांप निकल था। जिसे कर्मचारियों द्वारा मार दिया गया जबकि सांप को मारना नहीं था।


By - Naveel Verma Betul
22-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.