सागर-दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों फुलर गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें एक पक्ष की 2 महिलाओं सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, घटना के दो महीने बाद भी इस मामले का पीड़ित पक्ष न्याय की गुहार लगाते हुए दर दर भटक रहे है। वही एडिशनल एसपी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। आरोप है कि महिला के सिर पर तलवार जैसी चीज से हमला करने के बाद भी आरोपियों पर कोई ऐसी धारा नहीं लगाई गई है जिससे आरोपियों को सख्त सजा मिले।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि 11 नवंवर को रास्ते से निकलने के विवाद में आरोपी अतुल राजपूत सौरभ अंशुल और माखन राजपूत ने गांव की ही उर्मिला बाई राजपूत और रश्मि राजपूत को गालिया दे रहे थे जब मानसिंह ने रोका तो विवाद बढ़ गया फिर आरोपी पक्ष धारदार हथियार और लाठी डंडे लेकर आए फिर मारपीट कर दी उर्मिला बाई के सिर में तलवार लगने से उन्हें गंभीर चोट आई, वही इसमें मानसिंह और रश्मि भी घायल हुई थी।
वही इस मामले में संतोष जनक कार्यवाही नहीं होने पर फरियादी कोर्ट में पिटीशन लगाने की तैयारी में है।


By - Sarag tv news
30-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.