सागर-ठेकेदार के मकान में चोरी बच्चों की गुल्लक भी नहीं छोड़ी

ठंड का मौसम बढ़ते ही सागर में चोरी होने का सिलसिला चल पड़ है आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, एक बार फिर चोरो ने बाहरिया था क्षेत्र में एक सूने मकान को निशाना बनाया है। यहां ठेकेदार के सूने मकान में सेंध लगाकर बदमाश बच्चों की गुल्लक, गहने लेकर भागे है। वारदात के समय परिवार हैदराबाद में था। मकान सूना होने का फायदा उठाकर चोर ताला तोड़कर घुसे थे।
बता दे कि ठेकेदार गणपत राजपूत का दद्दाजी धाम परिसर क्षेत्र में मकान है। ठेकेदार अपने परिवार के साथ पिछले करीब 3 माह से हैदराबाद में रह रहे है। इस दौरान सागर स्थित मकान में ताला लगा था। सूना मकान होने का फायदा उठाकर बदमाशों ने बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात सेंध लगाई। चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे। अलमारी के लॉक तोड़े और उसमें रखे गहने व बच्चों की गुल्लक निकाली। उन्होंने घर के सभी कमरों में कीमती सामान की तलाश की। इसी दौरान किचन में रखा स्नैक्स बदमाश खाकर गए है। गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे देखे तो मामले की सूचना दी। बहेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जांच शुरू की है। एफएसएल टीम ने वारदातस्थल से आरोपियों के फिंगर प्रिंट जुटाए हैं। वहीं डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपियों से जुड़े सुराग तलाशे गए।
इधर, वारदात की सूचना पर बटालियन क्षेत्र में रहने वाली मकान मालिक की रिश्तेदार रामकुमारी राजपूत मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मकान में रखी बच्चों की गुल्लक, पायल समेत छोटा सामान चोर लेकर गए है।
बहेरिया थाना क्षेत्र के विवेचक केएल अहिरवार ने बताया कि अभी घटना स्थल का निरीक्षण किया है, कितने की चोरी इसकी जानकारी जुताई जा रही है।


By - sagar tv news
02-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.