जिस डैम से किसान करते हैं सिंचाई अचानक उसकी चाबी खोलकर लाखों लीटर पानी बहा

जिस डैम के पानी से दर्जनों किसान अपने खेतों में सिंचाई करते हैं उस डैम की चाबी अचानक खोल दी गयी। जिस वजह से किसान बेहद चिंतित हैं। मामला बैतूल जिले के ठप्पा तहसील झल्लार के पास बसे सीवनपाट गांव से सामने आया है। जहाँ सीवनपाट जलाशय के आसपास लगभग 200 से भी ज्यादा किसान उस डैम के पानी से अपने खेत में गेहूं की फसल को पानी ओलते हैं। लेकिन अचानक खोली गयी चाबियों से लाखों लीटर पानी बेवजह यूं ही बर्बाद हो गया। लेकिन किसानों ने दो लोगों को चाबी खोलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जिन पर किसान कार्यवाई की मांग कर रहे हैं।
हालाँकि जानकारी लगने पर नायाब तहसीलदार अखलेश कुशराम आर आई तीरथ लाल इरपाचे सम्बंधित पटवारी और सब इंजीनियर राजेश्वर सार्वे मौके पर पहुंचे। जिन्होंने किसानों की बात को समझते हुए उन्होंने नहर पर पत्थर और मिट्टी की मदद से पानी को बंद कराया।

 

 

 


By - sagar tv news
03-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.