बोरवेल के पास माचिस जलाना पड़ा महंगा,अचानक लगी आग से 4 झुलसे || SAGAR TV NEWS ||

 


सागर जिले के बंडा थाने के ग्राम कांटी में एक खेत में बने मकान में बोरवेल के नजदीक लोगों को आग जलाना महंगा पड़ गया . बोरवेल से सिंचाई का काम चल रहा था. तभी वहां मौजूद लोगों ने सर्दी से बचने के लिए आग लगाने के लिए माचिस की तीली जलायी, तो एकदम से आग की लपटें निकलीं. वहां मौजूद लोग झुलस गए. जैसे तैसे लोग कमरे के बाहर निकले और ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनके प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.हादसे में घायल भारत ने बताया कि बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम कांटी में एक खेत पर मकान बना हुआ है. रात 8 बजे के बाद चार लोग मकान में पहुंचे. बोरवेल चालू था और सिंचाई का काम चल रहा था. सर्दी होने के कारण हम लोगों ने आग तापने के लिए लकड़ियां इकट्ठी कर जैसे ही माचिस की तीली जलाई, तो कमरे में विस्फोट के साथ आग की लपटें उठने लगीं. बाईट वहीं डॉ लकी जैन ने बताया


By - Ravi Sen Banda (M.P.)
05-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.