पांच दिन से लापता मादा तेंदुए को आखिर वन विभाग और चिड़ियाघर की टीम ने पकड़ा || SAGAR TV NEWS ||

 

बीते पांच दिन से जिस लापता तेंदुए की तलाश की जा रही थी आखिरकार उसे ढून्ढ लिया गया है। दरअसल इंदौर में शहर के चिड़ियाघर से गुरुवार को 10 महीने की मादा तेंदुआ भगा गयी थी जिसे नवरतन बाग क्षेत्र से पकड़ा। वो वन विभाग परिसर से महज 100 मीटर की दूरी पर ही पुराने भवन के पास खाली भूखंड में बैठी थी। जिसे रेस्क्यु कर चिड़ियाघर लाया गया। मादा तेंदुआ को बिना बेहोश किए पकड़ा गया और उसे चिड़ियाघर लाकर पिंजरे में बंद कर दिया है। साथ ही उसका इलाज भी शुरू किया। बताया गया की मंगलवार सुबह जब नवरतनबाग क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति पेड़ से बादाम तोड़ने इस भूखंड पर आया तो उस पर तेंदुआ ने हमला किया। वो किसी तरह भागा। इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी। जिस पर वन विभाग और चिडि़याघर का अमला तुरंत मौके पर पहुंचा जहाँ रेस्क्यु आपरेशन शुरू किया था।
हालाँकि पांच दिनों से लापता इस तेंदुए ने किसी पर भी हमला नहीं किया। पांच दिनों से भूखा होने के कारण तेंदुआ कमजोर हो गया था उसे पकड़ने में बहुत ज्यादा परेशानी भी नहीं आई। करीब एक घंटे में ही उसे रेस्क्यु कर लिया गया। फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है।
बुरहानपुर डीएफओ प्रदीप मिश्रा के मुताबिक बुरहानपुर से इंदौर लाए गए इस तेंदुए के रखरखाव में लापरवाही बरती गई है। इसके लिए रिपोर्ट बनाकर जांच की जाएगी और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
बता दें की 10 महीने की यह मादा तेंदुआ बुरहानपुर से रेस्क्यु करके 1 दिसंबर को इंदौर के चिड़ियाघर लाई गई थी


By - Sarag tv news
07-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.