25 हजार की चिल्लर लेकर बाइक लेने पहुंचा युवक शो रूम वाले भी हैरान रह गए || SAGAR TV NEWS ||

 

सोचिये अगर किसी को बाइक लेने हो और वो एक झोले में चिल्लर लेकर शोर रूम में पहुँच जाए। सुनकर आपको हैरानी होगी तो हम आपको बता दें की ऐसा एमपी के शहडोल में हुआ जॉब एक ग्राहक झोले को घसीटते हुए शोरूम के अंदर पहुंचा। युवक अभिजीत द्विवेदी से जब सवाल किया गया तो उसने बताया कि वह सिक्के लेकर बाइक खरीदने आया है।
शहर से सटे सोहागपुर का रहने वाला युवक अभिजीत द्विवेदी करीब 25 हजार रुपये में सिक्के लेकर डाउन पेमेंट में दो पहिया खरीदने पहुंचा था। उसका कहना है। की उसके परदादा पंडित गणेश द्विवेदी के अलावा दादा और पिता जी पुरोहित है। उनके परिवार ने पूजा-पाठ से आये सिक्कों को जमा करता रहा। जब सिक्के 25 हजार से ज्यादा हो गए तो जरूरत पड़ने पर दो पहिया वाहन खरीदने शोरूम पहुंचा। शोरूम के संचालक राजकुमार खरया ने युवक के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए सिक्के लेकर उसे बाइक दे दी। एजेंसी संचालक ने बताया कि यह डाउन पेमेंट है बाकी की राशि का फाइनेंस हुआ है।
शोरूम में 25 हजार रुपये गिनने में डेढ़ घंटे का समय लगा जिसे पांच लोगों ने गिना।


By - Sarag tv news
15-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.