मंत्री भार्गव के क्षेत्र में कृषि विभाग की लापरवाही दो भवनों की हालत बद से बदतर

सागर जिले के रहली में स्थानीय विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने क्षेत्र में कई सौगातें दी हैं। उन्होंने करीब पांच साल पहले कृषि विभाग को नवीन कार्यालय भवन और म्रदा परीक्षण प्रयोग शाला भवन की सौगात दी थी। लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण लाखों की लागत से बने भवन जर्जर होकर खंडहर में तब्दील हो गए है। रहली के पटना ककरी में पांच साल पहले कृषि विभाग का कार्यालय भवन और म्रदा परीक्षण प्रयोगशाला भवन का निर्माण किया गया था। डेढ़ साल बाद दोनों भवन कृषि विभाग को हैंड ओवर किया जा चुका है। लेकिन आज इनकी हालत बद से बदतर है। दोनों भवन जानवरों का आशियाना और अपराधियों का अड्डा बनकर रह गए हैं। रखरखाव के अभाव में खिड़कियों के कांच टूट चुके हैं। बिजली का मीटर और बिजली फिटिंग चोरी हो चुकी है। दरवाजों में ताला तक नहीं है। लेकिन कृषि विभाग के अधिकारी इस सब से अंजान हैं।
मामले में एसडीएम जितेंद्र पटेल का कहना है। की कृषि विभाग के संबंधित उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी और यह प्रयास किया जाएगा कि मृदा परीक्षण रहली ऑफिस से हो और यहीं से उसकी रिपोर्ट दी जाए।


By - sagar tv news
19-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.