दो सगी बहिनो ने एक साथ जहर खाकर दी अपनी जान

 

4521

 

बैरसिया की शीतल नगर कॉलोनी में बीएससी की पढ़ाई करने वाली दो सगी बहनों ने बुधवार को जहर खाकर जान दे दी। दोनों एक निजी स्कूल में पढ़ाने भी जाती थीं। मंगलवार को स्कूल जाने का कहकर घर से निकलीं, लेकिन अपने दोस्तों के साथ घूमने चली गईं। ये बात परिवार को पता चली तो दोनों को समझाया। बैरसिया पुलिस का अंदाजा है कि संभवत: इसी बात से आहत होकर दोनों ने ये कदम उठाया होगा। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें अपनी मर्जी से जान देने का जिक्र करते हुए छात्राओं ने लिखा है कि हमारे दोस्तों का कोई कसूर नहीं। वहीं, भाई ने दो युवकों द्वारा परेशान किए जाने का आरोप लगाया है।

 

पुलिस के मुताबिक शीतल नगर कॉलोनी, बैरसिया निवासी किशोरी लाल बैरागी ट्रक ड्राइवर हैं। वे यहां पत्नी, दो बेटों रोहित, विकास और दो बेटियों निधि (21), अनुष्का (17) के साथ रहते हैं। निधि बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है, जबकि अनुष्का ने इसी साल बीएससी में दाखिला लिया है। ग्रेजुएशन के साथ-साथ दोनों बहनें पास के एक निजी स्कूल में पढ़ाने भी जाती थीं। टीआई एसएन पांडे ने बताया कि मंगलवार को दोनों बहनें स्कूल जाने का कहकर घर से निकली थीं। स्कूल न पहुंचकर दोनों अपने दोस्तों के साथ घूमने चली गईं। शाम को देर से घर पहुंचीं तो परिवार ने ऐसा न करने की सलाह देते हुए डांटा। खाने के बाद सभी सो गए। बुधवार सुबह दोनों ने सभी के साथ नाश्ता किया फिर पहली मंजिल पर बने कमरे में चली गईं।

 

परिजन बोले : उल्टी करने की आवाज सुनकर पता चली जहर खाने की बात : सुबह करीब साढ़े 11 बजे परिजनों ने उल्टी करने की आवाज सुनी। उनके कमरे में गए तो निधि बेसुध हालत में थी और अनुष्का उल्टी कर रही थी। दोनों को लेकर पहले बैरसिया अस्पताल पहुंचे, जहां निधि की मौत हो चुकी थी। अनुष्का को लेकर भोपाल आए, यहां कुछ देर चले इलाज के बाद उसने भी दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना के बाद बैरसिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि हम अपनी जिंदगी से तंग आ गए हैं, मर्जी से जान दे रहे हैं। इसमें किसी का कोई कसूर नहीं। हमारे दोस्तों का भी कोई कसूर नहीं है। वहीं, दो जवान बेटियों को खोने के बाद से परिवार सदमे में है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे कहते हैं कि दोनों बेटियां पढ़ने में काफी होशियार थीं। उन्हें नहीं पता था कि इस समझाइश पर वे इतना बुरा मान लेंगी और जिंदगी को खत्म करने जैसा कड़ा कदम उठा लेंगी। गुरुवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

बहन को परेशान करते थे दो युवक : मृतका के भाई विकास ने पुलिस को दिए बयान में दो युवकों पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने बताया कि बैरसिया निवासी आशीष और रोहित नामक युवक दोनों बहनों को आए दिन परेशान करते रहते थे। वे कभी पीछा करते थे तो कभी एसएमएस करते थे। पुलिस ने इस बिंदु को भी अपनी जांच में ले लिया है। पुलिस जल्द ही इन युवकों से पूछताछ करेगी।


By - sagar tv news
01-Aug-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.