सागर में हिरणों के झुंड पानी के लिए भटकते हुए आये नजर वन विभाग सुस्त
सागर में खुरई में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी ने इंसानों को ही नहीं बेजुबान जीवों को भी बेहाल करना शुरू कर दिया है। इस समय हिरणों के झुंड पानी के लिए भटकते हुए नजर आ रहे हैं। हिरणों के झुंड दर्जनों गांव में विचरण करते हुए देखे जा सकते हैं। जहां भी नलकूप चलता नजर आता है, वहां पर हिरणों का पूरा झुंड प्यास बुझाने के लिए पहुंच जाता है। वर्तमान में पड़ रही भयंकर गर्मी हिरनों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। जैसे ही सुबह के 11 बजते हैं हिरनों के झुंड मुंह ऊपर कर गहरी सांसे लेना प्रारंभ कर देते हैं।
कारण भारी प्यास लगना तथा पानी की उपलब्धता न होना है। यह ऐसा समय है जिस समय जंगल में घास तक सूख जाती है तथा पानी के सभी स्त्रोत बेकार साबित हो जाते हैं। क्षेत्र में करीब दो हजार हिरण हैं, जिसमें काले हिरन भी शामिल हैं। हिरणों को ठंड के मौसम में तो खेतों में चलने वाले ट्यूबवेलों से पानी मिल जाता है, लेकिन गर्मी आते ही यह पानी की तलाश में भटकने लगते हैं। कुछ किसान ट्यूबवेलों से गड्ढों में पानी भी भर देते हैं, लेकिन हर जगह यह व्यवस्था नहीं हो पाती है। जिससे कई बार हिरनों की मौत पानी के अभाव में हो जाती है या फिर यह कुत्तों के शिकार हो जाते हैं। हिरनों सहित अन्य जंगली जानवर भी पानी के लिए भटक रहे हैं। वन विभाग पर इन प्यासे बेजुबान जीवों के लिए क्या कर रहा है ये तो दिख ही नहीं रहा है।