सागर में ट्रेनें निरस्त होने से यात्री परेशान ,बसों में ढ़ाई गुनी सवारियां जा रही बैठाकर
कटनी-बीना रेलवे लाइन पर असलाना रेलवे स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते राज्यरानी एक्सप्रेस, विंध्याचल एक्सप्रेस, मेमू सहित कई अन्य ट्रेनें सात दिनों से निरस्त चल रही हैं। ट्रेनें निरस्त होने के कारण बसों में भीड़ बढ़ गई है तो वहीं इक्का- दुक्का चलने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है।
ट्रेनें न चलने से सवारियां ज्यादा होने पर बस संचालक दो से ढ़ाई गुनी सवारियां बैठाकर ले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बस संचालक इस समय 45 सीटर बसों में 75 से 80 सवारियां बैठा रहे हैं।
सवारियां बसों की गैलरी में खड़ी होकर, दरवाजे पर लटककर चल रही हैं। ड्राइवर सीट के बाजू में भी बोनट पर भी सवारियों की भीड़ है। सुरक्षा के इंतजामों पर ध्यान नहीं दिया जाता है। बसों का फिटनेस टेस्ट भी नहीं हो रहा है। जिससे जोखिम वाली बसें भी चल रही हैं। कई लोगों को अभी तक यह नहीं पता है कि बीना-कटनी रूट की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें निरस्त चल रही हैं।