आधी रात बेटा बना शैतान ! मां,बहिन,भाई-भाभी जो भी सामने आया बिछाता गया... | sagar tv news |
एमपी के छिंदवाड़ा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बेटे के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि वह शैतान बन गया, जो भी उसके सामने आया सबको मारता गया और इस तरह उसने अपने ही परिवार के आठ लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनको वहीं पर बिछा दिया, और फिर उसे युवक ने भी अपनी जान दे दी घटना की सूचना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया लोग घंटो तक अपने घरों में ही दुबके रहे, पूरे गांव में गली-गली में दहशत का माहौल रहा पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों में थोड़ी हिम्मत आई
इस घटना में युवक ने अपनी मां बहन भाई भाभी दो भतीजियों और भतीजे को मार डाला है इसमें एक 10 साल का बच्चा घायल भी हुआ जो अपनी जान बचाकर भाग गया था,घटना छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाना क्षेत्र की हैरात 2:30 बजे कुल्हाड़ी लेकर मौत का तांडव करने वाले आरोपी दिनेश उर्फ भूरा न इस कांड को क्यों अंजाम दिया है क्या वजह है
वह अभी तक सामने निकल कर नहीं आ पाई है लेकिन प्रदेश को हिला देने वाली इस घटना के बाद एसपी मनीष खत्री सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा इस मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए हैं तो वहीं कांग्रेस ने कहा है कि बेरोजगारी होने की वजह से परिवार तनाव में था