सागर | बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते अफसर बनी ये बेटी,प्रदेश के एकमात्र CEO के पद पर हुआ चयन ! sagar tv news
प्राची ने अपने दूसरे प्रयास में 2021 की परीक्षा में मध्यप्रदेश के महिला अनारक्षित वर्ग का एक मात्र पद जनपद पंचायत CEO ( मुख्य कार्यपालन अधिकारी ) का पद हासिल किया जोकि हमारे लिए बड़े गर्व कि बात है , प्राची अपनी सफलता का श्रेय अपने पति , सास ससुर , माता पिता , भाई बेहन , दोस्तों और बड़े बुजुर्गों को देती है । अभी dsp का रिजल्ट वेटिंग में है,
प्राची ने अपनी स्कूलिंग सेंट जोसेफ स्कूल सागर से की है , उसके बाद डॉ हरिसिंह गौर विश्व विद्यालय से फॉरेंसिक में टॉपर रही , फिर पी जी DAVV इंदौर से पूर्ण की , दसमी के बाद से बच्चो को कोचिंग पढ़ाते पढ़ाते सेल्फ स्टडी से राज्य लोक सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण किया, इनके पिता हरिओम चौबे पुलिस में सब इंस्पेक्टर है, प्राची की शादी रीवा में हुई हैं,