सागर-HF Deluxe खरीदने अचानक हीरो शोरूम क्यों उमड़ रही ग्राहकों की भीड़ ? | sagar tv news |
सागर के सेंट्रल हीरो मोटर शोरूम में ग्राहकों की बहार आई हुई है, क्योंकि हीरो एचएफ डीलक्स सेल्फ स्टार्ट गाड़ी पर 4 हजार रूपए का बंपर ऑफर दिया जा रहा है, यही वजह है कि यहां से रोजाना बड़ी संख्या में ग्राहकों के द्वारा एचएफ डीलक्स की खरीदी की जा रही है. पिछले 15 दिनों में जिले भर के शोरुम से 500 से अधिक एचएफ डीलक्स की खरीदी और 200 से अधिक बाइक्स की बुकिंग की जा चुकी है. बड़ी बात यह है कि कोई भी ग्राहक सेंट्रल हीरो मोटर्स के जिले के किसी भी शोरूम से 4999 के डाउन पेमेंट पर गाड़ी को अपने घर ले जा सकता है. स्पेशल ऑफर आने की वजह से जो लोग दो-तीन महीने बाद गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे थे वह सीधे खरीद कर घर ला रहे हैं
सेल्फ स्टार्ट एचएफ डीलक्स 81000 में आती है लेकिन कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए जून महीने में स्पेशल ऑफर चलाया जा रहा है. और यही बाइक अब मात्र 77 हजार रुपए में मिल रही है. लोगों को जैसे-जैसे जानकारी स्पेशल ऑफर के बारे में मिल रही है तो खरीदी करने के लिए पहुंच रहे हैं
न्यूनतम डाउन पेमेंट के साथ तुरंत आसानी से फाइनेंस करने की भी सुविधा शोरूम पर दी जा रही है किसान भाइयों के लिए भी डॉक्यूमेंट का ज्यादा कुछ झंझट नहीं है, कोई व्यक्ति आधार कार्ड पर बिना बैंक खाता बिना चेक बुक आसान फाइनेंस सुविधा के साथ किस्तों का नगद भुगतान भी कर सकता है
हीरो सेंट्रल मोटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने बताया कि हीरो HF Deluxe बेमिसाल माइलेज, बेजोड़ मजबूती देती है भाई शोरूम पर 5 साल की फ्री वारंटी के साथ हर 6 महीने में एक बार सर्विस करने की सुविधा दी जा रही है
अगर आप भी बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो सेल्फ स्टार्ट हीरो एचएफ डीलक्स को खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है इसके लिए आप सागर के भगवानगंज में स्थित शोरूम या फिर जिले की अलग-अलग तहसीलों में स्थित किसी भी शोरूम पर जाकर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं