When the driver lost control of the ocean container, a major accident happened. sagar tv news |
सागर जिले के देवरी रहली मार्ग से एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें एक टैंकर कंटेनर अनंत्रित होकर पलट गया, जिसमे एक व्यक्ति की जान चली गई, दो गंभीर रूप से घायल है, सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने घायलों को अस्पताल भेजा कंटेनर टैंकर ट्रक में गन्ने की राख भरी हुई थी जो गाडरवारा से दमोह जा रहा था इसी बीच सड़क हादसे का शिकार हो गया।
जानकारी कहती है बुधवार को देवरी ड़ोगर सलैया के अंधे मोड पर एक 22 चक्का कंटेनर जो गाडरवारा से दमोह की ओर जा रहा था ,तभी रास्ते मे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया जिसमें कंटेनर की केबिन में तीन लोग ड्राइवर एवं क्लीनर सहित एक अन्य बुरी तरह से फस गये। घटना की सूचना राहगीरों ने डायल 100 पर दी,सूचना मिलने पर डायल 100 के पॉयलेट तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से केबिन में फांसे तीनों लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया ।
इस रेस्क्यू में दो जेसीबी मशीन एक हाइड्रा मशीन सहयोग लिया गया। साथ ही ग्राम डोंगर सलैया निवासी ऋतुराज चौहान ने भी कंटेनर में लोगों को निकालने में कड़ी मेहनत की द्वारा करीब 2 घंटे तक कड़ी मेहनत और मसक्कत के बाद छत्रपाल पटेल 24 वर्ष और रवि यादव 27वर्ष को सुरक्षित बाहर निकला गया ,इस दौरान एक व्यक्ति मोहित पटेल उम्र 24 वर्ष की घटना स्थल पर जान चली ।