Sagar- What decision was taken on the old bus stand and passenger bus strike, the MLA told. sagar tv news |
सागर में रक्षाबंधन से पहले बस हड़ताल का खत्म हो गई है पुराने बस स्टैंड का दोबारा शुरू होगा साथी नए बस स्टैंड से भी बसों का संचालन किया जाएगा, शुक्रवार को तीसरे चरण की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है जिसको लेकर नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने जानकारी दी मैं कहा कि भोपाल रोड की बस आएंगे न्यू बस स्टैंड पर जाएंगे कुछ बस विद्यासागर बस स्टैंड पर और बाकी पुरानी बस स्टैंड पर आएगी इसको लेकर नगर विधायक शैलेंद्र जानकारी दी