Digvijay Singh who came to Sagar increased the tension of Congress leaders, know what is the whole matter. sagar tv news |
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ठीक 24 घंटे पहले सागर जिले के बरोदिया नोनागिर आए थे जहां उन्होंने कई कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की थी लेकिन अब इन मुलाकात करने वाले कांग्रेस नेताओं की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि दिग्विजय सिंह आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा है कि जो लोग कल उनसे मिले थे कृपया कर वो भी अपनी जांच करवा ले। सोशल मीडिया अकाउंट पर दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि मेरा COVID test पॉजिटिव आया है। मुझे ५ दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें।
यहां बता से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कल 19 अगस्त को रक्षा बंधन पर सागर जिले के खुरई के बरोदिया नोनागिर पहुंचे । उन्होंने मृतक नितिन उर्फ लालू अहिरवार और मृतक अंजना अहिरवार की मां से मुलाकात कर राखी बंधवाई और अपना वादा निभाया.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कल बरोदिया नोनागिर में मृतक अंजना अहिरवार और मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिजनों के अलावा, प्रशासनिक अधिकारियों ,पत्रकारों और कांग्रेस के नेताओं से मिले थे। अब इनकी चिंता बढ़ गई है। जिनमे जिला कांग्रेस अध्यक्ष गण राजकुमार पचौरी, डाँ आनंद अहिरवार (पूर्व सांसद ) के अलावा पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी प्रभु सिंह ठाकुर, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अभिषेक सिंह गौर,
नीरज शर्मा,मुकुल पुरोहित,सूर्य शुक्ला, रक्षा सिंह राजपूत भूपेंद्र सिंह मुहासा, अशरफ खान,, मुन्ना हाजी,तुलाराम अहिरवार, विजय सिंह लोधी, नंदकिशोर भारती, सिन्टू कटारे,आशु भाई जान मोती मासाब, राजाराम अहिरवार, शिवचरण, साकिर खान फहीम खान पप्पू यादव, कमलेश सिंह, मनोहर पाराशर, राजू अहिरवार हीरालाल चौधरी, टीकाराम दीवान सहित अनेक कांग्रेस जन शामिल है