रेस्टोरेंट में एक दर्जन नकाब-पोशों और संचालक में कहासुनी और फिर सीसीटीवी में कैद तस्वीरें
एमपी के नरसिंहपुर जिले के नेशनल हाईवे 45 पर स्थित सरसला गांव के पास बीती रात वैभव रेस्टोरेंट पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। सीसीटीवी में कैद इस वारदात में, 10 से 12 हमलावरों ने रेस्टोरेंट संचालक के साथ मार पीट की और रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की गई । घटना रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हुई, जब चार बाइकों पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने रेस्टोरेंट में घुसकर आतंक फैलाया।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची तेंदूखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं। वहीं इस मामले को लेकर मधुर पटेरिया SDOP तेंदूखेड़ा ने बताया की हमने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।