धसान नदी में फंसे दोनों किसानों को NDRF टीम ने निकाला,CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की बात
एमपी के टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ ब्लॉक के चंदेरी पंचायत के महोबिया गांव में धसान नदी में फंसे 2 किसानों का गुरुवार को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया गया है। पिछले 24 घंटे से दोनों किसान नदी के बीच टापू पर फंसे थे। नदी के तेज बहाव के कारण कलेक्टर ने सेना से मदद मांगी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर नहीं आ सका। आखिरकार गुरुवार को पन्ना एनडीआरएफ ने नाव की मदद से दोनों किसान राममिलन यादव और चरण रैकवार को बाहर निकाला। इस दौरान कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी रोहित काशवानी, एसडीओपी राहुल कटरे सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। टापू से बाहर निकालने के बाद दोनों किसानों का हेल्थ चेकअप कराया गया। कलेक्टर ने बताया कि दोनों किसान पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
उन्हें घर पहुंचा दिया गया है। बुधवार को धसान नदी में दो किसान खेत में फंस गए थे। जानकारी लगते ही कलेक्टर अवधेश शर्मा और एसपी रोहित काशवानी एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। नदी का बहाव तेज होने के कारण एसडीआरफ की टीम शाम तक किसानों का रेस्क्यू नहीं कर सकी। कलेक्टर ने दोनों किसानों को नदी से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सेना से मदद मांगी थी। एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि इमली घाट के पास दो लोग करीब 24 घंटे से फंसे थे। ड्रोन कैमरे द्वारा दोनो युवकों पर नजर रखी जा रही थी और आज दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ।यह लोग दो दिनो से धसान नदी के बीच टापू पर फंसे हुऐ थे। पानी का तेज बहाव होने के कारण एसडीआरएफ की टीम उनका रेस्क्यू नहीं कर पा रही थी। जिसके चलते जिला प्रशासन ने सेना की मदद मांगी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण उनको नहीं निकाला जा सका। आज एक बार फिर एनडीआरएफ ने सुबह से प्रयास शुरू किया और दोपहर करीब 1 बजे दोनों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया है।धसान नदी के टापू पर बाहर निकालने के बाद दोनों युवकों का डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। दोनों युवकों से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की और पूरी टीम को बधाई दी और कलेक्टर और एसपी ने रेस्क्यू टीम का सम्मान किया ।