सागर-किसानों का 100 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रालियों से प्रदर्शन और फिर चक्काजाम
सागर जिले के खुरई में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने 100 से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर जमकर की नारेबाजी । सागर बीना नेशनल हाईवे पर एसडीएम कार्यालय के सामने लगाया जाम। खुरई में भारतीय किसान संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान पुरानी गल्ला मंडी में एकत्रित हुए। जहां से किसानों ने अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर ट्रैक्टर रैली निकाली। ट्रैक्टर रैली पुरानी गल्ला मंडी से शुरू हुई जो नगर के भूसा मंडी रोड, अंबेडकर तिराहा, गढ़ौला नाका चौराहा, सागर नाका चौराहा पर पहुंचकर किसानों ने चक्काजाम किया। इसके बाद ट्रैक्टर रैली शिवाजी चौक, झंडा चौक, परसा चौराहा पर पहुंची जहां पर किसानों ने करीब आधा घंटे तक चक्काजाम किया।
फिर ट्रैक्टर रैली कचहरी के पास पहुंची। जहां किसानों ने बीना-सागर नेशनल हाईवे पर करीब डेढ़ घंटे तक चक्काजाम किया। डिवाइड के दोनों तरफ किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली ही ट्रैक्टर ट्रॉली नजर आ रही थी। चक्काजाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। किसानों ने अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनुरुद्ध सिंह ठाकुर ने बताया कि किसानों की कई मांगें हैं जिसमें प्रमुख रूप से किसानों को पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरक डीएपी खाद मिले। वर्ष 2023 में खुरई के करीब 46 गांव में हुई भीषण ओलावृष्टि से हुए नुकसान में किसानों की बीमा राशि का भुगतान किया जाए।
किसानों के लिए पूर्व की तरह सब्सिडी पर मिलने वाले बिजली ट्रांसफार्मर योजना फिर से शुरू की जाए। डीएपी खाद को सहकारी समितियों को प्रदान किया जाए ताकि गांव-गांव में खाद का वितरण हो सके। वर्ष 2022-2023 में चना खरीदी में किसानों की बकाया राशि का भुगतान तत्काल किया जाए। खुरई कृषि उपज मंडी परिसर में सभी नीलामी शेड में जो व्यापारी कब्जा किए हुए हैं उन्हें खाली कराया जाए। गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए और धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए दिया जाए। पिछले वर्ष चना खरीदी में एक करोड़ रुपए के घोटाले के कारण किसानों का भुगतान रुका है उसक भुगतान तत्काल किया जाए। ऐसी और अन्य मांगे शामिल हैं।