घर में घुसे डकैत और कारोबारी की पत्नी पहुंच गई अस्पताल,1 लाख कैश-ज्वेलरी लेकर भागे
एमपी के बुरहानपुर के नेपानगर में रविवार तड़के करीब 3:30 बजे कारोबारी के घर डकैती हुई। 9 बदमाशों के गिरोह ने तहसील रोड स्थित वृंदावन कॉलोनी में अरिहंत बिल्डिंग मटेरियल दुकान के संचालक के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान बदमाशों ने रौनक जैन के साथ जमकर मारपीट भी की।इस दौरान रौनक जैन की पत्नी ने हिम्मत दिखाई और 4 बदमाशों पर कैंची से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। रौनक ने भी बदमाशों का डटकर मुकाबला किया। हालांकि बदमाश उनके घर से 1 लाख कैश और सोने-चांदी के जेवर लेकर भागने में कामयाब हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने इस वारदात देने के बाद क्षेत्र से 6 बाइक भी चोरी की। इनमें से कुछ बाइक दीपावली में खरीदी गई थीं। एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बदमाश घर में घुसते दिखाई दे रहे हैं।
घटनास्थल के पास मौजूद चौकीदार काशीनाथ ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें भी पकड़कर मारा और धमकाया। बदमाशों ने उसके हाथ पीछे बांधे, मुंह दबाया और कहा कि अगर उसने शोर मचाया तो जान से मार देंगे। सभी बदमाशों के चेहरे पर नकाब थे और उनके हाथ में मोटी लकड़ी थी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली है। घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक निर्माण स्थल के पास हथौड़ी बरामद हुई है। पुलिस ने यहां काम करने वाले मजदूरों से भी पूछताछ की है। पीड़ित रौनक जैन ने बताया कि रात सवा तीन बजे उनके घर के बाहर कुछ लोग इकट्ठा हुए। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, तो मैंने दरवाजा खोला। इस दौरान अचानक 12-13 लोगों ने हमला कर दिया। मैंने बचाव की कोशिश की, लेकिन आठ से नौ लोग घर के अंदर घुस गए। उन्होंने बंधक नहीं बनाया, लेकिन लगातार मारपीट की।
रौनक जैन की पत्नी रुचिका जैन ने बचाव में 4 बदमाशों पर कैंची से हमला किया। बताया जा रहा है कि एक दो को प्राइवेट पार्ट पर कैंची लगी है। आरोपियों में से किसी एक को महिला पहचानने की बात भी कह रही है। पूरा घटनाक्रम करीब 20 मिनट तक चला। आरोपी कहीं न कहीं इलाज कराने जरूर जाएंगे। ऐसे में वह जल्द पकड़ में आ सकते हैं। वे घर से सोने की चेन और पत्नी का मंगलसूत्र छीनकर भाग गए। साथ ही करीब एक लाख रुपए नकदी भी ले गए हैं। घर के अंदर नौ लोग थे और कैंपस में करीब 15-16 लोग मौजूद थे। रौनक ने इस घटना की सूचना अपने मुनीम इमरान को दी, जिसने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। बाद में थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया मामले में बीएनएस की अलग-अलग धाराओं के तहत डकैती का केस दर्ज किया जा रहा है। वहीं, नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया सिर्फ 9 लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है, जो सीसीटीवी में भी नजर आ रहे हैं। डकैती की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।