सागर-राजकीय सम्मान से पुलिस आरक्षक का अंतिम संस्कार,ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट में हो गया था निधन
सागर जिले के गढ़ाकोटा में दुर्घटना से निधन के बाद आरक्षक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, वे दमोह जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पदस्थ थे, इस दुखद घटना पर क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव ने भी दुख जताया है, जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय आरक्षक प्रसून खेहरिया रविवार रात थाना में ड्यूटी पर थे। देररात वह अपनी बीट का जायजा करने रात्रि गश्त के लिए निकले।
इसी बीच दमोह-जबलपुर हाइवे पर एक रेस्टारेंट के आगे अचानक उनकी बाइक किसी वाहन से टकरा गई। जिससे वह बेसुध होकर गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर डायल 100 द्वारा उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर सिर के पीछे वाले हिस्से में गंभीर चोटें आने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंसी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, कोतवाली टीआई आनंद सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इधर घटना के बाद पुलिस ने मौके पर जायजा लिया। घटना स्थल पर सीसीटीवी नहीं पाया गया। जिससे पता नहीं चल पाया कि घटना किस वजह से हुई।
आरक्षक प्रसून की शादी वर्ष 2021 में हुई थी। उनकी डेढ़ साल की बेटी भी है। वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ दमोह में ही रहते थे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और गढ़ाकोटा रवाना किया। वहीं गढ़ाकोटा में भी सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई आनंद सिंह सहित कोतवाली व गढ़ाकोटा थाने के पुलिस बल ने श्रद्धांजलि अर्पित की थी