मेला देखने आ रहे लोगों के साथ हो गई बड़ी अनहोनी पहुंच गए अस्पताल
एकादशी के अवसर पर छतरपुर जिले के बक्सवाहा में लगने वाले कदम मेल को देखने आ रहे ग्रामीणों से भरा हुआ एक लोडिंग वाहन बक्सवाहा की समीप आकर पलट गया ।जिसमें दर्जानो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।हालात खराब होने की स्थिति में अधिकांश लोगों को जिला अस्पताल इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है । घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार बकस्वाहा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुशमाडसे एक पिकअप वाहन सवारियों को भरकर बक्सवाहा में लगने वाले कदम मेले में आ रहा था । तभी बक्सवाहा के नजदीक अनियंत्रित होकर पलट गयाजिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए ।खबर लिखे जाने तक 5 लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
बकस्वाहा में पिकअप वाहन पलटने से एक दर्जन लोग घायल हो गए । वही 5 लोग जिला अस्पताल रेफर हुए बता दें कि कुषमाड ग्राम से बकस्वाहा कदम मेला देखने आ रहे ग्रामीण की पठा पुल के पास अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलट गया जिसमें करीब 20 से अधिक लोग सवार थे । जिनमें से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए जिसके बाद 5 को जिला अस्पताल दमोह रेफर किया गया वाकी घायलों का बकस्वाहा में इलाज किया जा रहा डॉक्टर सत्यम असाटी ने बताया कि जिनका बकस्वाहा में इलाज चल रहा वो खतरे से बाहर है वाकी जो गंभीर रूप से घायल थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया