पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 11 लाख रुपए के जेवरात के साथ चार चोर गिरफ्तार
एमपी के जिले सिंगरौली में लगातार हो रही चोरियों के खिलाफ सिंगरौली पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 11 लाख रुपए के जेवरात के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया है। विंध्यनगर थाना पुलिस ने इलाके में हुई चार बड़ी चोरियों का खुलासा किया है। इस मामले में गिरोह के सरगना समेत दो नाबालिक चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है। घटना का खुलासा करते हुए एसपी मनीष खत्री ने बताया कि 26 दिसंबर 2024 को सतीश प्रसाद ने थाना विंध्यनगर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को सुबह 4:00 बजे वे घर से बाहर गए थे और तब पड़ोसियों ने बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और घर से सोने-चांदी के आभूषण गायब थे।
इस पर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में निरीक्षक यूपी सिंह, निरीक्षक जितेंद्र भदोरिया और उप निरीक्षक संदीप नामदेव की एक टीम बनाई गई। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि गिरोह का सरगना कादर उर्फ रोहित शाह, जो जमुआ थाना बैढ़न का निवासी है, और उसके साथ दो नाबालिक चोर सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुए थे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरोह के सरगना रोहित शाह और दो नाबालिक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं। इन आरोपियों ने विंध्यनगर थाना इलाके में चार चोरियों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 145 ग्राम सोने के जेवरात और एक किलो चांदी बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है। एसपी मनीष खत्री ने इस खुलासे में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को 10 हजार रुपए के इनाम से सम्मानित करने की घोषणा की है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।